डीएम ने वर्चुअल मीटिंग कर जनप्रतिनिधियों से किया औरंगाबाद में कोविड-19 की स्थिति पर विचार-विमर्श

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। कोरोना की दूसरी लहर में राज्य में कोविड-19 संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर औरंगाबाद जिले में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर विचार विमर्श करने एवं सुझाव देने हेतु औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सोमवार को जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक का आयोजन वर्चुअल माध्यम से गुगल मीट के द्वारा किया गया।

बैठक में मौजूद औरंगाबाद के सांसद, डीएम व अन्य
बैठक में मौजूद औरंगाबाद के सांसद, डीएम व अन्य

बैठक में शामिल हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव रखे एवं जिला प्रशासन को कोविड जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, काराकाट के सांसद महाबली सिंह, ओबरा के विधायक ऋषि कुमार, कुटुम्बा के विधायक राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।