डीएम ने अनुकंपा पर दी दो को एलडीसी क्लर्क की नौकरी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जिला अनुकम्पा समिति द्वारा अनुशंसित समूह-ग के पद पर नियुक्त 2 अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ने सोमवार को दोनो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

जिला स्थापना उप समाहर्ता आलोक राय ने बताया गया कि जिला अनुकम्पा समिति की 7 जुलाई 2000 एवं 24 फरवरी 2021 को बैठक हुई थी। बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में समूह-ग के पद पर दो अभ्यर्थियों का अनुकम्पा के आधार पर समाहरणालय संवर्ग में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर की गई, जिन्हें जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

नियुक्त कर्मचारी पर सरकारी सेवक के आश्रितों का भरण पोषण करने का पूर्ण दायित्व होगा। साथ ही योगदान के समय भी परिवार के सभी आश्रितों का भरण पोषण करने की जिम्मेवारी का शपथ पत्र देना होगा। इस अवसर पर जिला स्थापना स्थापना शाखा के वरीय लिपिक सूरजमल प्रसाद सिंह भी मौजूद थे।