पंचायत चुनाव को ले डीएम ने दिया सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव के चैथे चरण के मतदान के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। वही अगले चरण के लिए भी प्रशासनिक एवं विधि व्यवस्था हेतु मदनपुर तथा गोह प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक योजना भवन में आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सेक्टर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे और इसके फलाफल से तत्काल संबंधित निर्वाची पदाधिकारी या विधि व्यवस्था कोषांग को भी अवगत कराएंगे। सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने साथ पुलिस अधिकारी को भी साथ लेकर सभी मतदान केंद्रों की आधारभूत संरचना तथा उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे ।साथ ही नए बनाए गए मतदान केंद्रों की जानकारी संबंधित निर्वाचको को अवश्य देंगे। इस बार सभी सेक्टर अधिकारियों को एक अतिरिक्त कार्य भी दिया जा रहा है। यदि मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र पर कोई मशीन खराब होती है तो उन्हें प्लेन ईवीएम से रिप्लेस करना है। इसके लिए सभी सेक्टर अधिकारियों को चाहिए कि ईवीएम मशीन में आने वाले त्रुटियों, कैंडिडेट सेटिंग, मतपत्र सेटिंग की जानकारी प्राप्त कर लें।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद कातेश कुमार मिश्र ने उपस्थित सेक्टर तथा पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर अधिकारी को अपने सेक्टर के अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्र का मानचित्र की तैयारी करनी चाहिए साथ ही मतदाताओं के बीच आत्मविश्वास जागृत करना चाहिए तथा टोलो और ग्राम में ऐसे मतदाताओं की पहचान करेंगे जिन्हें भय अथवा प्रलोभन से प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है । ऐसे भेद मतदाताओं को जिन्हें भयभीत किया जाता हो उनका नाम ज्ञात कर अनुमंडल पदाधिकारी निर्वाचन अधिकारी को दिया जाना चाहिए ताकि निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने उपस्थित सेक्टर अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि मतदान के दिन सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान प्रारंभ होने की सूचना प्रखंड तथा जिला नियंत्रण कक्ष को अवश्य देंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्र स्थल पर पुलिस बल तैनात है। सभी रिजर्व ईवीएम लेकर अपने क्लस्टर सेंटर पर तकनीकी कर्मियों एवं पुलिस बल के साथ रहेंगे। यदि किसी मतदान केंद्र से ईवीएम के खराब होने की सूचना प्राप्त होती है तो बिना देर किए उस मतदान केंद्र पर पहुंचकर आवश्यकतानुसार ईवीएम की कमिश्निंग कराते हुए तत्काल बदलना सुनिश्चित करेंगे तथा इससे संबंधित सूचना भी प्रपत्र में अंकित कर निर्वाची अधिकारी अथवा नियंत्रण कक्ष को देंगे। साथ ही यह भी देखेंगे कि मतदान दल के सभी कर्मी मतदान केंद्र के अंदर आयोग द्वारा निर्धारित पद्धति से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था कोषांग अमित कुमार मुख्य मास्टर ट्रेनर राजकुमार प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे।