पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शहर में जल निकासी की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए आज कई क्षेत्रों का भ्रमण कर नालों की स्थिति तथा ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया।
इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पॉइंट जीरो, नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन कंकड़बाग, योगीपुर ,पहाड़ी, एनएमसीएच ,आर एम आर आई और सैदपुर ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया और पूरे सिस्टम को 24 घंटे दुरुस्त रखना सुनिश्चित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बाईपास नाला, खनवा नाला, तथा सैदपुर नाला का निरीक्षण किया गया तथा नालों की लगातार सफाई सुनिश्चित कराई गई। साथ ही मॉनसून योद्धा के रूप में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों से फीडबैक प्राप्त किया गया।
उन्होंने सभी कार्यपालक पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने तथा सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक अंचल के लिए तैनात मजिस्ट्रेट को लगातार निगरानी रखने तथा सतर्क एवं सक्रिय रहने का निर्देश दिया है।