औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। समाज कल्याण विभाग एवं केयर इंडिया के सौजन्य से कोविड-19 महामारी से परिवार के माता-पिता की हुई मृत्यु से अनाथ हुए बच्चों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने हेतु राहत सामग्री किट वाहन को शनिवार को औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
गौरतलब है कि केयर इंडिया द्वारा सर्वे कर ऐसे अनाथ बच्चों की सूची तैयार की गई है जिन्हें केयर इंडिया द्वारा राहत सामग्री कीट दिया जाना है। बिहार के सभी जिलों में कुल 1150 राहत सामग्री किट केयर इंडिया द्वारा 20 नवंबर 2021 को वितरण किया जाना है। इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस, ममता रानी केयर इंडिया के प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।