डीएम ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय सभा कक्ष में साप्ताहिक बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में सभी संबंधित विभागों से उनके विभाग के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में अद्यतन स्थिति के बारे में चर्चा की गई। बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। विधि शाखा की समीक्षा के क्रम में सभी अंचलों में लंबित सीडब्ल्यूजेसी-एमजेसी की रिपोर्ट तैयार कर बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया। सामान्य शाखा प्रभारी सुजीत कुमार को लंबित एसी विपत्रों के विरुद्ध डीसी विपत्र महालेखाकार को प्रेषित करने हेतु पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया।

जिला कल्याण पदाधिकारी को लंबित डीसी बिल के विपत्र का समायोजन करने का निर्देश दिया गया। निदेशक पंचायती राज विभाग बिहार पटना द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीशा भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी असलम वली, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।