DM & DDC ने की Health Deptt के कार्यों की मासिक समीक्षा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं डीडीसी अंशुल कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।

स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 की गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को भी क्रियान्वित कराने का निर्देश दिया गया। औरंगाबाद सदर अस्पताल में ऑपरेशन नहीं होने, आईसीयू में व्यवस्थाओं की कमी, आरटीपीसीआर लैब सही ढंग से संचालित नहीं होने तथा प्रायः अस्पताल के लाभार्थियों के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी गई। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बारुण में संस्थागत प्रसव कम होने को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक का वेतन 75 प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित होने तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया। आगामी कार्य योजना के संबंध में बताया गया कि जिले में 17 सितंबर को कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान आयोजित होना है।

सितंबर माह में ही 16 से 21 तारीख तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। कृमि मुक्ति दिवस दिवस के दौरान 1 साल से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। बताया गया कि सितम्बर माह के 13 से 25 तारीख के बीच मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित होना है। इस क्रम में बताया गया कि प्रत्येक माह के पर 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया जाना है। निर्धारित योजना के आलोक में प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन परिवार नियोजन के इच्छुक गर्भवती एवं अन्य महिलाओं का प्री रजिस्ट्रेशन होगा तथा 21 तारीख को संस्थान में मनचाही परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पल्स पोलियो कार्यक्रम 26 से 30 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डॉ. किशोर कुमार, डीपीएम डॉ. कुमार मनोज, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. उमेश कुमार वर्मा, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन, जिला गैर संचारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, जिला एपिडेमोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चैबे, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर देवाशीष मजूमदार, रीजनल टीम लीड डॉ. मन्नू कुमारी, डीपीसी नागेंद्र कुमार केशरी, टीम लीडर डीआरयू(केयर) रितेश कुमार, केयर के डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर फैसिलिटी अलका भारती, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, यूएनडीपी प्रतिनिधि अर्शी खान सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।