औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत पूरे जिले में जिलेवासियों के बीच आजादी के अमृत महोत्सव को शानदार एवं अभूतपूर्व तरीके से मनाने के उद्देश्य से कई दिशा-निर्देश दिये हैं।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि जिला जज ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया है कि वे अपने स्तर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा मुहिम को बढ़ाऐं एवं अपने स्तर से लोगों को इस अभियान को शानदार तरीके से मनाने हेतु प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित दोनों अधिवक्ता संघों से भी यह अपील किया है कि वे हर घर तिरंगा मुहिम में बढ़चढ़कर हिस्सा लें तथा उनके पास आने वाले वादकारियों को भी इस मुहिम में शामिल होने हेतु प्रेरित करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े समस्त पैनल अधिवक्ताओं, पारा विधिक स्वयं सेवकों, कर्मचारियों को भी यह निर्देशित किया है कि वे पूरे जिले में हर घर तिरंगा मुहिम के प्रति लोगों को जागरूक करें। सचिव ने बताया कि पारा विधिक स्वयंसेवक जिले के सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक हर घर तिरंगा मुहिम के प्रति न सिर्फ व्यापक प्रचार-प्रसार करेगें।
साथ ही वे 13 से लेकर 15 अगस्त तक अपने क्षेत्र में लोगों को घरो में तिरंगा लगाने हेतु कार्य भी करेंगें ताकि कोई भी घर जिले में ऐसा न हो जो इस मुहिम से अछूता रहे। हर घर तिरंगा मुहिम जिले में पूर्ण रूप से सफल हो, इसका सभी को ध्यान रखना है। सचिव ने बताया कि प्राधिकार से जुड़े लोग लोगों को आजादी के महत्व एवं आजादी की प्राप्ति में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगें ताकि लोगों को आजादी के महत्व और कीमत दोनों का एहसास जीवन में हो तथा आजादी के बाद देश की प्रगति और सफर पर लोग गर्व महसूस करें और आजादी के हर पर्व को धुमधाम एवं हर्षोल्लास से मनायें। सचिव नेयह भी बताया कि प्राधिकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ही जन-जागरूकता तथा विधिक अधिकारों से अवगत कराने हेतु पूरे जिले में व्यापक अभियान चलाया गया था जिसका परिणाम काफी सार्थक एवं सराहनीय रहा है और प्राधिकार के द्वारा इस बार हर घर तिरंगा मुहिम से जुड़ने के लिए जिलेवासियों से अपील किया गया है।