ड़ीएलएसए के सचिव ने मोटर दुर्घटना वाद की पीड़िता को प्रदान किया आठ लाख के मुआवजा का चेक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बुधवार को मोटर दुर्घटना वाद संख्या 17ध्2021 में मृतक राम सकल यादव उर्फ पिन्टु यादव की पत्नी सरिता देवी को आठ लाख का चेक प्रदान किया।

इस वाद के मृतक राम सकल यादव उर्फ पिन्टु यादव जो कन्हाई विगहा के निवासी थे, की 24 जुलाई 2018 को एनएच-2 पर सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी थी। चेक प्रदान करते हुए सचिव ने पीड़िता को कहा कि राशि को परिवार के कल्याण में लगाये।

भविष्य के लिए अधिक से अधिक पैसे को बैक में जमा करायें जिससे कि बच्चे के लालन-पालन और शिक्षा पर खर्च करने में तथा भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। हाल में ही सम्पन्न राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उक्त वाद को समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया था जिसका लाभ मृतक के पत्नी को चेक प्राप्त होते ही तत्काल आर्थिक लाभ पहुंचानें की कार्रवाई की गयी।