यूडिड कार्ड बनाने को ले दिव्यांगों ने की बैठक

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दिव्यांग चेतना मंच ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को गोह स्थित बीआरसी के पास एक बैठक की गई।

बैठक की अध्यक्षता रमाकांत भगत ने की। इस दौरान आगामी 9 व 10 मार्च को यूडिड कार्ड बनाने को लेकर लगने वाली कैम्प का गांव गांव प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देने पर चर्चा की गई। यूडिड कार्ड के लिए आधार कार्ड, अवासीय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र दो फोटो मोबाइल नंबर साथ लाना आनिवार्य होगा।

बैठक में पेंशन संबंधी गरीबी उन्मूलन संबंधित सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं को दिव्यांग तक पहुंचाने के लिए संस्था एकजुट होकर अपने अपने क्षेत्र में विकास के लिए संकल्प के साथ कार्य करने पर विशेष रूप से बल दिया गया ताकि सभी दिव्यांग को अपने हो रही हकमारी पर अंकुश लग सके। इस मौके पर जिला संयोजक अक्षय कुमार प्रजापति, दीनानाथ चंद्रवंशी, शम्भु प्रसाद वारी, भीम कुमार रजक, रामप्रवेश प्रसाद, मुन्ना कुमार, बबलू कुमार,रविंद्र दास, छोटेलाल कुमार, अलखदेव सिंह, विनोद प्रसाद गुप्ता समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।