पोखरा में डूबकर दिव्यांग बाइकर की मौत

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करियावां गांव में शुक्रवार को एक युवक की पोखरा में डूबकर मौत हो गई।

http://बीआरबीसीएल में मना संविधान दिवस

मृतक की पहचान गांव के ही जितेंद्र मिस्त्री(41वर्ष) के रुप में की गई है। मामला जिले के का है। जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी पिता पहल मिस्त्री उम्र की गाँव के पोखरा में डूबने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार युवक दिव्यांग था। वह बाइक चला रहा था। इसी दौरान किसी तरह उसकी बाइक पोखरें में ढल गयी। गहरे पानी की वजह सें डूबकर उसकी मौत हो गयी।

पोस्टमार्टम के लिए शव लाये जाने पर लगी भीड़

हालांकि सूचना मिलने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचें तबतक डूबकर दिव्यांग उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजन शव को पोखरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर सदर अस्पताल आये। सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष हीरानंद झा सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया।