मुखियों व वार्ड सदस्यों के नपे जाने के बावजूद नल जल योजना मेें गड़बड़ी जारी

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के अमारी पंचायत के वार्ड संख्या-8 निमड़ा गांव में डीएम की सख्त चेतावनी के बाद भी वार्ड सदस्य व ठेकेदार नल जल योजना मेें अनियमतता बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।

https://liveindianews18.in/on-pensioner-day-senior-citizens-distributed-blankets-among-the-poor/

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने 39 मुखिया सहित वार्ड सदस्यों को नल जल योजना मेें गड़बड़ी किये जाने को लेकर पदमुक्त करने का नोटिस दिया था। इसके बावजूद गड़बड़ी का खेल अब भी जारी है।

वार्ड संख्या-8 में नल जल योजना में सप्लाई पाइप बिछाने के लिए पहले भी 3 फीट के बदले एक फीट से भी कम गड्ढ़ा किया गया था और बचे हुए कार्य में भी यही अनियमितता बरती जा रही है। स्थानीय प्रशासन भी इस ओर मूकदर्शक बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि कब तक इस मामलें में जांच कर उचित कार्रवाई की जाती है।