औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के टीकाकरण लिए जिला स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में संपन्न हुई।
https://liveindianews18.in/youth-injured-due-to-bike-attack/
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की। बैठक में 16 जनवरी से आरंभ हुए हेल्थ वर्करो के टीकाकरण की समीक्षा में पाया गया कि लगभग 74 प्रतिशत लोगों का अबतक वैक्सीनेशन हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने इस कार्य में गति प्रदान करने का निर्देश दिया। इसके बाद 6 फरवरी से आरंभ होने वाले फ्रंटलाइन वर्कर के वैक्सीनेशन की तैयारी की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि राजस्व एवं पंचायती राज विभाग के कर्मियों का पंजीकरण अभी बाकी है। डीएम ने निर्देश दिया कि 7 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य को निष्पादित कराने के लिए जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं आईटी मैनेजर को सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही 7 फरवरी से आरम्भ हो रहे फ्रंट लाइन वर्कर टीकाकरण के लिए पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र तथा पुलिस लाइन में कुल 2 केंद्र चिह्नित किए गये हैं। पुलिस लाइन में टीकाकरण केंद्र के संचालन हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुमार मनोज द्वारा स्थल का निरीक्षण करते हुए स्थान चिह्नित किया गया है।
गौरतलब है कि कोविड-19 वक्सीनेशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक एक्सपर्ट ग्रुप बनाया गया है, जिसका नामकरण नेशन एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सिनेशन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 किया गया है। इस एक्सपर्ट ग्रुप के सुझाव के आलोक में टीकाकरण के लिए दिए गये दिशा-निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष के तौर पर जिलाधिकारी को तथा सदस्य सचिव जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को नामित किया गया है। टास्क फोर्स में विभिन्न विभागों जैसे-डब्ल्यूसीडी, पीआरआइ, शहरी विकास, कंटोनमेंट बोर्ड, खेल एवं युवा विभाग, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, सूचना एवं जनसंपर्क, रेलवे, गृह, राजस्व, श्रम संसाधन, खान एवं भूतत्व, ट्राईबल विभागों के साथ साथ सहयोगी संस्था-विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी, बीएमजीएफ, जेएसआइ, सीएचएआइ, आइएमए व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण के लाभार्थियों की सूची का संकलन तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन बेनिफिशियरी मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर डाटा अपलोड करने संबंधित कार्य को गति देने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, श्रम अधीक्षक, डीआरयू टीम लीडर उर्वशी, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चैबे उपस्थित रहे।