औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रामनवमी पर्व एवं रमजान के महीने में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों के आयोजन हेतु मंगलवार को जिला योजना भवन के सभाकक्ष में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा समिति के सदस्यों से इन त्योहारों पर जिले के सभी क्षेत्रों में सौहार्द एवं शांति बहाल रखने में सहयोग की अपील की गयी। सभी सदस्यों ने प्रशासन को समुचित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में दाउदनगर की अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह एवं औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने अपने अपने अनुमंडल क्षेत्र में अलग से शांति समिति की बैठक किये जाने की बात कही। उनके द्वारा विधि व्यवस्था के संचालन में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में डीएम सौरभ जोरवाल ने शांति समिति के सदस्यों के जिले में शांति बहाल करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु सराहना की।