जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने की हर घर नल जल योजना में पीसीसी रीस्टोरेशन की जांच

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर हर घर नल का जल निश्चय योजना के तहत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा क्रियान्वित जलापूर्ति योजनाओं की जांच बुधवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने की।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हर घर नल का जल योजना के तहत क्रियान्वित जलापूर्ति योजनाओं के पाइपलाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त हुए सड़कों के पीसीसी रीस्टोरेशन हेतु विभागीय निर्देशानुसार जांच की जा रही है। इसी क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता योगेश्वर कुमार सिंह द्वारा बारुण प्रखंड में पीसीसी रेस्टोरेशन वर्क की जांच की गई।

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता कमरे आलम द्वारा गोह प्रखंड में पीसीसी रीस्टोरेशन के कार्यों की जांच की गई। राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सुनील कुमार द्वारा कुटुंबा प्रखंड में पीसीसी रीस्टोरेशन के कार्यों की जांच की गई। इसी प्रकार अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा उनके आवंटित प्रखंडों में घर नल का जल निश्चय योजना अंतर्गत पीसीसी रिस्टोरेशन कार्यों की जांच की गई।