जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया सभी प्रखंडों में पीएचसी व रेफरल अस्पताल का निरीक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार के निर्देश पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया।

यह निरीक्षण भीषण गर्मी व लू से बचने के उपायों के मद्देनजर एवं कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की जांच हेतु किया गया। इसके लिए प्रखंड वार जांच दल गठित की गई थी। सभी जांच पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने चिन्हित प्रखंड में अवस्थित रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण विहित प्रपत्र के अनुसार किया गया।

इसके तहत संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध मेडिकल इक्विपमेंट्स यथा ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर मेडिसिंस, बीपी मशीन, वातानुकूलित वार्ड एवं बेड्स आदि की जांच की गई। साथ ही आने वाले हीट स्ट्रोक के प्रबंधन हेतु संस्थानों की तैयारियों के संबंध में जानकारी भी हासिल की गई।