जिला विधिक संघ ने मनाई अधिवक्ता त्रिभुवन बाबू की प्रथम पुण्यतिथि

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जिला विधिक संघ, औरंगाबाद के त्रिभुवन सिंह स्मृति कक्ष में मंगलवार को संघ के पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता त्रिभुवन प्रसाद सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने की जबकि संचालन बिन्दा प्रसाद अग्रहरि ने किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यंितव-कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि वें भाकपा की राजस्तरीय कमिटी के सदस्य थे।भाकपा के तीन बार जिला मंत्री रहे। जिला विधिक संघ में 2005 में महासचिव रहे। अपनी पार्टी से सांसद और विधायक का चुनाव लड़ा। वें गरीबों और शोषितों के मसीहा थे। छात्र जीवन से ही समाजसेवा करते थे। आम जनता के दुःख सुख में शरीक रहते थे। पूरे विश्व के राजनैतिक और आर्थिक घटनाक्रम पर सटीक विश्लेषण करते थे। ऐसे महापुरुष का पिछले साल निधन जिला विधिक संघ और अधिवक्ता समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। 1970 से वें जिला विधिक संघ औरंगाबाद के सदस्य थे। उन्होंने अपने जीवन के अमूल्य 51 साल जिला विधिक संघ और विधि व्यवसाय में योगदान दिया। उनके सैकड़ों जूनियर अधिवक्ता रहे।

इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि-रो पड़ती है आंखें हमारी देखकर तस्वीर आपकी, जिंदगी ऐसे जी गये कि मौत भी शरमा गई, जिंदगी जी छोटी लेकिन सबसे अच्छे से जी गये, हर जगह सुगंध फैलाकर स्मृति सबके हृदय में छोड़ गए। कार्यक्रम में जिला विधिक संघ के महासचिव नागेंद्र सिंह, लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, अवध किशोर शर्मा, विजय कुमार पांडेय, बैजनाथ प्रसाद, कमला प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद योगी, प्रमोद कुमार सिंह, अशोक पासवान, राधेश्याम मिश्रा, यमुना प्रसाद सिंह, सतीश कुमार स्नेही, क्षितिज रंजन, श्रवण सिंह, अनंतदेव नारायण सिंह, यमुना प्रसाद सिंह, काली प्रसाद, सियाराम पांडेय, रामकिशोर सिंह, धक्कड़ सिंह, मो. जावेद, विनोद कुमार, अजित कुमार, अजय शरणं वर्मा, मो. नेजामुद्दीन, तेतर रजक, उमेश वर्मा, केदार सिंह, संजय कुमार सिंह, राधेश्याम प्रसाद, गिरजेश सिंह, मधेश्वर पासवान, इंद्रदेव यादव, संतोष कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता और संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।