औरंगाबाद के जिला जज ने तीन दुर्घटना मामलों में मृतको के परिजनो को दिया मुआवजा राशि का चेक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को मोटर दुर्घटना वाद संख्या-10/21, 12/21 तथा 13/21 में रफीगंज थाना के बिजुलिया गांव निवासी मृतक छोटी कुमारी, मुकेश कुमार तथा नीतू देवी के परिजनो को मुआवजा राशि प्रदान किया।

उन्होंने वाद संख्या-10/21, 12/21 में 5 लाख 50 हजार तथा 13/21 में को दो लाख का चेक प्रदान किया। गौरतलब है कि रफीगंज के कियाखाप के पास ट्रक संख्या सीजी 4 जेसी 6909 से टेम्पो संख्या बीआर 02 जे 8013 में धक्का लग जाने के कारण मुकेश प्रजापति, नीतू देवी तथा छोटी कुमारी कि मृत्यु हो गयी थी।

इन तीनों वादों का हाल में संपन्न राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के आधार पर  निस्तारण कराया गया था। इसी मामले में मुआवजा राशि का चेक प्रदान करते हुए जिला जज ने कहा कि संबंधित राशि को परिवार के कल्याण में लगाए और इसका ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करे जिससे परिवार का भविष्य संवारने  में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।