जिला जज ने किया औरंगाबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां के मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर, मंडल कारा में प्रतिनियुक्त जेल भ्रमण अधिवक्ता गजेंद्र कुमार पाठक एवं निवेदिता कुमारी भी साथ रहे। निरीक्षण के वक्त मंडल कारा में पदस्थापित जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा भी मौजूद रहे। जिला जज ने जेल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया तथा बंदियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला जज ने कैदियों को कारा में उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत होने के बाद कैदियों के समक्ष ही तत्काल निदान करने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया।

जिला जज ने प्रथमदृष्टया देखने से 18 वर्ष से कम के प्रतीत हो है रहे बंदियों को लेकर कारा अधीक्षक को इनकी सूची संबंधित न्यायालयों में आयु सत्यापन के लिए तत्काल प्रेषित करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिला जज ने जेल में स्थापित लिगल एड क्लिनिक में प्रतिनियुक्त कैदी पारा विधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण एवं उनके कार्यो के मूल्यांकन के दौरान उनके द्वारा पूर्व में बनाये गये पंजी का निरीक्षण किया। जेल में निरीक्षण के दौरान जिला जज द्वारा जेल की साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया गया। साथ ही कारा प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि कैदियों को सफाईयुक्त स्वच्छ वातावरण और पौष्टिक खाना उपलब्ध होना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। जिला जज द्वारा कैदियों के बीच शैक्षणिक वातावारण के निर्माण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदत पुस्तक को जेल प्रशासन को उपलब्ध कराया गया। जिला जज ने सभी कैदियों के बीच अच्छे तथा स्वस्थ वातावरण का निर्माण संभव हो, के लिए कारा प्रशासन एवं जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे समय-समय पर कारा में शैक्षणिक कार्यक्रमों को आयोजित करें। साथ ही कारा में बंदियों का स्वास्थ्य बेहतर रहे, इसके लिए योगा का अभ्यास प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित करें।