औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सह जिला विकास, समन्वय और निगरानी समिति(दिशा) के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के निर्देश पर आगामी 24 फरवरी को समाहरणालय के योजना भवन सभागार में समिति की बैठक आहुत की गई है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि बैठक में जिले में क्रियान्वित केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक के दौरान जिले के विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की जायेगी, जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, मनरेगा, आवास, पेंशन, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, विद्युत आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होंगे।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना, सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव, नए बाईपास सड़कों के निर्माण, पुरानी सड़कों का रखरखाव, सड़कों पर पुल पुलिया निर्माण, योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन, अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्यों की कीप्रगति की समीक्षा की जायेगी एवं क्षेत्रीय समस्याओं पर संबंधित पदाधिकारी अपने उत्तर समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। बैठक में जिले के सभी प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधि गण, जिले के सभी विधायक, विधान पार्षद, एवं राज्यसभा सदस्य शामिल होंगे। साथ ही जिले के सभी मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में जिले में चल रही सभी योजनाओं का प्रस्तुतीकरण जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के समक्ष किया जाएगा। बैठक का समय 11 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।