औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में शुक्रवार से जिला क्रिकेट जूनियर लीग आरंभ हो गया है। लीग के पहले मैच में भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब, देव ने एसीए येलो को दस विकेट से पराजित किया। सोनल के नाबाद 74 एवं हिमांशु के नाबाद 11 रनों की पारी की बदौलत देव की टीम ने 11.5 ओवरों में जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजकत्व में राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय, देव के खेल मैदान में प्रारंभ जूनियर क्रिकेट लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी औरंगाबाद की टीम 20.4 ओवरों में महज 90 रन पर सिमट गई। शिवम् ने 38 एवं अनुभव 16 रन बनाए। देव के विकास ने 3, विशाल, हर्ष गिरी एवं ज्योतिरादित्य ने 2-2 विकेट लिए। जबाबी पारी खेलने उतरी देव की टीम ने बिना विकेट खोए 93 रन बना कर आसानी से जीत दर्ज कर ली। अंपायरिंग फैजान अख्तर एवं ओशामा इमाम ने की।
वही सुबह में सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार सिंह, लालमुनि सिंह एवं मगध पब्लिक इंटरनेशनल के प्रबंधक शशि रंजन ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जूनियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. अंजनी कुमार सिंह, किक्रेट लीग संचालन समिति के सदस्य हरेंद्र कुमार, दिलीप राज एवं विकास प्रताप सिंह, मनोज सिंह, हरेंद्र जी, पवन कुमार एवं धीरज कुमार आदि उपस्थित थे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि कल का मैच संजीव क्रिकेट एकेडमी औरंगाबाद एवं मां उमंगेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर के बीच खेला जाएगा।