औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का परीक्षा में औरंगाबाद की रामायणी राय को 487 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान लाने पर औरंगाबाद जिला प्रशासन ने बधाई दी है।
गौरतलब है कि रामायणी राय पटेल हाई स्कूल, दाउदनगर की छात्रा हैं जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बाजार वर्मा, गोह की छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त औरंगाबाद जिले के अनुग्रह इंटर स्कूल, औरंगाबाद के छात्र शंभू कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है एवं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, गोह की छात्रा तृप्ति राज ने 479 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकार कृष्णा कुमार ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने वाले औरंगाबाद जिले के टॉप 10 में आए सभी छात्रों को संपूर्ण जिला प्रशासन की ओर से बधाई है। जिला प्रशासन इस परीक्षा में उत्तीर्ण औरंगाबाद जिले के सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।