सपोर्टिंग स्टाफ के साथ मनमानी के विरोध में विस्थापितों ने की बैठक

नवीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। एनपीजीसीएल में यूपीएल के असाइनमेंट के तहत कार्य कर रहे हैं सपोर्टिंग स्टाफ के साथ हो रही मनमानी के विरोध में विस्थापित किसान मजदूर संघर्ष समिति ने एक बैठक की।

https://liveindianews18.in/sterilization-operation-of-30-women/

बैठक में 26 मार्च 2020 को यूपीएल से समाप्त कर थर्ड पार्टी में डाले जाने का विरोध करने का फैसला लिया गया। बैठक में सपोर्टिंग स्टाफ ने कहा कि प्रबंधन द्वारा उनकी मांग पर सकारात्मक विचार नहीं किया जा रहा है। प्रबंधन अड़ियल रवैया अपना रहा है। प्रबंधन द्वारा यूपीए के तहत कार्य कर रहे कर्मियों को जबरदस्ती कार्य पर लौटने हेतु दबाव बनाया जा रहा है।

कर्मियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा, तब तक हमलोगों में से कोई भी कर्मी कार्य पर नहीं लौटेंगे। साथ ही यदि प्रबंधन का यही रवैया रहा तो मजबूरन हड़ताल पर चले जाएंगे। बैठक समिति के अध्यक्ष भीम सिंह, सचिव अरविंद सिंह, प्रबल सिंह, एवं सरपंच झुन्नी सिंह की उपस्थिति में हुई। इस मौके पर रंजन प्रजापति, राजु कुमार, विकास कुमार, रंजन कुमार, दीपक, उत्तम, सचिन, ज्वाला एवं निखिल आदि मौजूद रहे।