औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद सर्किट हाउस में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने की जबकि संचालन सदर प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विधायक विजय सिंह निषाद मौजूद रहे। बैठक में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेरे लिए परीक्षा की घड़ी है कि अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ औरंगाबाद जिले में कैसे मजबूत हो। इसीलिए मैं औरंगाबाद आया हूं। बहुत जल्द ही औरंगाबाद में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का गठन कर दिया जायेगा। कहा कि आजादी के बाद आज अतिपिछड़ा समाज को अगर कोई मजबूत करने का काम किया है, तो वह नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने अतिपिछड़ा समाज को बल देकर निचले इकाई के चुनाव से लेकर जिला परिषद एवं नगर निगम तक के चुनाव में प्रतिनिधित्व दिलाकर आपके मान और सम्मान को आगे बढाया है।
आज अतिपिछड़ा समाज को गोलबंद होकर इसी जन सेवा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को को बिना भेदभाव से सेवा करें जिससे समाज में समरसता स्थापित हो। उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी विकास के कार्य हुए हैं, वह कभी पहले नहीं हुआ था।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के मामले में निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसलिए आप अपनी ताकत एवं गोलबंदी को मजबूत बनाने का काम करें। औरंगाबाद जिले में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के संगठन को बहुत ही मजबूत करने आयें हैं। बैठक में जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद, जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह, कटिहार के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, तेजेन्द्र कुमार सिंह, ऊंकार नाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह चंन्द्रवंशी, प्रमोद कुमार सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ औरंगाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चैधरी, अधिवक्ता ईरशाद अहमद, चंन्द्रगढ़ पंचायत के मुखिया अमोद कुमार, संतोष गौतम, कामेश्वर यादव, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह एवं अर्जुन दास आदि मौजूद रहे।