औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर जिले के निजी विद्यालयों में भी आपदा से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय से संबंधित बच्चों केे प्रशिक्षण के लिए मॉक ड्रिल का अयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के सेंट मैरी मिशनरी स्कूल के जूनियर सेक्शन में आग से बचाव संबंधी प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान गैस से लगने वाली आग, शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग पर काबू पाने के बारे में स्कूल के विद्यार्थियों वा शिक्षको को बताया गया।
मॉक ड्रिल अग्नि शमन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला आपदा सलाहकार मणिकांत द्वारा बताया गया कि किसी भी आपदा के समय घबराएं नहीं। संयम से काम ले। खाना बनाते वक्त किचेन में कपड़ा भिगो कर अवश्य रखे ताकि गैस की आग पर आसानी से काबू पाया जा सके। कोई भी सिलेंडर आग से फटने में आधे घंटे का समय लेता है। कार्यक्रम में स्टेशन ऑफिसर मनोज परवाना, अग्निक कुंदन कुमार, स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका तथा बच्चे उपस्थित थे।