दिव्यांग दंपति को मिला निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन लाभ

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना-2016 के तहत एक दिव्यांग दंपति को योजना का लाभ प्रदान किया है।

कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से निःशक्तजन से विवाह करने पर प्रोत्साहन स्वरूप वित्तीय सहायता दी जाती है।

योजना केे तहत निःशक्तजन विवाह करने वालें दोनो दिव्यांग वर-वधु संजु कुमारी एवं उसके पति बारूण प्रखंड के जम्होर थाना के पौथु निवासी ओमप्रकाश कुमार को संयुक्त नाम से 2 लाख रूपये का सावधि जमा(जिसकी अवरूद्धता अवधि 3 वर्ष है) का कागजात हस्तगत कराया गया।