रंग लाया सांसद का प्रयास, औरंगाबाद सदर अस्पताल में शीघ्र शुरू होगी डायलिसिस सुविधा

Aurangabad (Liveindianews18)। औरंगाबाद के सांसद  सुशील कुमार सिंह का अथक प्रयास रंग लाने जा रहा है। उनके प्रयास का ही परिणाम है कि औरंगाबाद सदर अस्पताल में किडनी के मरीजों के इलाज के लिए शीघ्र ही डायलिसिस की सुविधा शुरु होगी। यह सुविधा ‘प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना’ के तहत प्राप्त होगी और केंद्र सरकार ने किडनी मरीजों के इलाज के लिए इसकी स्वीकृति दे दी है।

सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में ‘प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना’ बनाई थी। इस योजना के बनने के बाद उन्होने औरंगाबाद सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर 5 अगस्त 2019 को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सरकार से यह मांग की थी। कहा कि इस योजना से देश के करोड़ो लोगो की आकांक्षाओं की पूर्ति प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई है। किडनी की खराबी जैसी गम्भीर और खर्चीली बीमारी से देश में लाखो लोग ग्रसित है। एक आदमी के डायलिसिस पर एक वर्ष में लगभग ढाई लाख रुपए खर्च होते हैं।

गरीब लोग इस खर्च को वहन नहीं कर पाते हैं। ‘प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना’ के तहत अब तक 2 लाख 28 हजार लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। सबसे अच्छा काम गुजरात के में हुआ है, जहां लगभग 829 ऐसे केंद्र खुले है और वहां के गरीब लोग इसका लाभ ले रहे हैं। औरंगाबाद सदर अस्पताल में भी इस सुविधा के आरंभ होने से गरीब मरीजों को लाभ होगा क्योंकि निजी अस्पतालों में बहुत ज्यादा खर्च होता है और उनके लिए इसे करा पाना संभव नही होता। सांसद ने कहा कि डायलिसिस सेवा शुरू होने से सहूलियत होगी तथा आर्थिक रूप से भी रोगियों को सहायता मिलेगी। इस सेवा के शुरू होने से किडनी रोगों से प्रभावित उन रोगियों के लिए जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है, उन्हे बड़ी राहत मिलेगी।

सदर अस्पताल में यह सुविधा मुफ्त मिलेगी और डायलिसिस के लिए मेडिकल कॉलेज में या शहर से दूर बड़े शहरों में नही जाना पड़ेगा। सदर अस्पताल में डायलिसिस सुविधा बहाल होना जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ बनाया जा रहा है ताकि सभी लोगों को अधिक से अधिक चिकित्सीय सुविधा का लाभ मिल सके। इस दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं और वें निरंतर सदर अस्पताल में सेवा को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयासरत है।