औरंगाबाद में ट्रैफिक की समस्या का हो निदान : उमेश

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जन अधिकार युवा परिषद(लोकतांत्रिक) के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष उमेश कुमार यादव ने औरंगाबाद में दिन प्रतिदिन विकराल होती ट्रैफिक की समस्या पर गहरी नाराजगी जताई है।

http://एमएलसी की तस्वीर देख भड़के भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष

उन्होने प्रेस बयान जारी कर कहा कि इस समस्या की औरंगाबाद के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन को कोई फिक्र नहीं है। आये दिन रामाबांध बस पड़ाव से ओवरब्रिज और रमेश चैक से जामा मस्जिद तक भयंकर जाम लग रहा है। इस कारण आम पब्लिक एवं बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है।

रमेश चौक से जामा मस्जिद तक जाम की मुख्य वजह ऑटो है। ऑटो का रूट निर्धारण नहीं होने के कारण सारे ऑटो एक ही रूट में चल रहे है। वही रामाबांध बस स्टैंड से ओवरब्रिज जाम का कारण नया बस पड़ाव बनने के बाद भी एनएच-139 पर ही वाहनों का लगाया जाना है। वें मांग करते है कि एक बैठक कर ट्रैफिक समस्या को अविलंब निराकरण किया जाए।