भाजपा भगाओ देश बचाओ को लेकर कुटुम्बा ब्लॉक प्रांगण मे महागठबंधन का धरना प्रदर्शन

औरंगाबाद (बिहार) 15 जून 2023 :- महागठबंधन के आह्वाहन पर भाजपा सरकार की नौ वर्ष की तबाही-बर्बादी के खिलाफ गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह एवं संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा ने की। इस दौरान वक्ताओं ने नौ वर्ष के कार्यकाल को तबाही- बर्बादी, महंगाई, लूट, दमन, उन्माद, उत्पात और नफरत का दौर बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलम सिंह ने कहा कि नौ वर्ष पहले जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी थी तब प्रधानमंत्री ने देश की जनता से महंगाई कम करने, हर साल दो करोड़ रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने तथा तीन काले कृषि कानून के खिलाफ एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किया था परंतु विगत 75 वर्षों में बेरोजगारी दर व महंगाई अपने चरम पर है। दलित- गरीब की आवास एवं खाद्यान्न योजना में भी लगातार कटौती की जा रही है। सामाजिक कल्याण की नीतियों को तर्कसंगत बनाने हेतु बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना पर पहलकदमी शुरू की थी लेकिन केंद्र सरकार ने साजिश कर उसे भी रोक दिया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से महागठबंधन सरकार ने पूरे देश में जातीय गणना, महंगाई पर नियंत्रण, युवाओं के लिए सम्मानजनक व स्थाई रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करने तथा एमएसपी को कानूनी मान्यता देने, मनरेगा- आवास एवं खाद्यान्न योजना मद में कटौती को रोकने, उन्माद- उत्पाद और नफरत- विभाजन की राजनीति पर रोक लगाने तथा केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी पार्टियों और सरकार के विरोध करने वालों के खिलाफ संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस नीलम सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जदयू विजय कुमार वर्मा, प्रखंड सचिव भाकपा (माले) रमेश पासवान, शारदा सिंह बैजनाथ प्रजापति, कांग्रेस एससीएसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय राम, जदयू जिला महासचिव वीरेंद्र मेहता, जदयू युवा मोर्चा अध्यक्ष संतन कुमार,अकबर अली, सुरेंद्र राम, संतोष कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मंजीत यादव, दीपक कुमार यादव, नंद कुमार सिंह, जगनारायण यादव, अशोक राम, जुबेर अंसारी, सुरेश पासवान संजय यादव बृजनंदन प्रजापति नंदलाल राम, भीम यादव, पंकज कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।