देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट ने बांटा गरीबों के बीच कम्बल

बारूण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बारूण के सर्वेश्वरी आश्रम के पास सोमवार को देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह और भाजपा के औरंगाबाद जिला प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर जन समुदाय को संबोधित करते हुए गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि मानव कल्याण से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि कडाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक वर्ष किया जाएगा।

कार्यक्रम में बारूण दक्षिणी भाग के जिला पार्षद प्रतिनिधि धनंजय कुमार सिंह, बारूण के भाजपा प्रखंड  अध्यक्ष अजित सिंह, सिरिस अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, रोहतास के भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, बारूण के पूर्व मुखिया रंजीत चौधरी, भाजपा नेता पारस कुमार, पूर्व सांसद के निजी सचिव योगेश उपाध्याय, इंदल सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह एवं आसपास के हजारों लोग शामिल हुए।