हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मना डेंगू दिवस

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव प्रखंड के पवई स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नॉन कम्युनिकेबल डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ महेंद्र प्रताप में जन जागरूकता हेतु बैठक की।

बैठक में इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज स्क्रीनिंग, एमडीआर, सीडीआर, डेंगू की रोकथाम, इलाज एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान विश्व डेंगू दिवस भी मनाया गया और जिले में डेंगू की रोकथाम एवं इसके इलाज हेतु जानकारियों को साझा किया गया।

बैठक में देव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ.मो. शमीद, सदर अस्पताल के डीपीसी, देव के ब्लॉक हेल्थ मैनेजर विकास कुमार, बीसीएम, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य चिकित्सा कर्मी शामिल रहे।