19 फरवरी से चलेगी दीक्षाभूमि एक्सप्रेस

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कोरोना काल में काफी समय से बंद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस का शुक्रवार से परिचालन आरंभ होगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार 19 फरवरी से सप्ताहिक स्पेशल दीक्षाभूमि एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कोल्हापुर से धनबाद तक के लिए प्रारंभ होने जा रहा है। रेलवे द्वारा इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।

यह ट्रेन कोल्हापुर से सुबह 4.35 मिनट पर खुलेगी और तीसरे दिन यानी रविवार को सुबह धनबाद पहुंचेगी। इसके बाद यही दीक्षाभूमि स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी से यानी प्रत्येक सोमवार को सुबह 10.20 में धनबाद से खुलकर गया जंक्शन, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन जंक्शन, सासाराम जंक्शन, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज होते हुए कोल्हापुर तक के लिए प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12.40 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 10 शयनयान, थ्री टियर एसी-3, टू टियर एसी-1, सामान्य कोच-3 एवं 2 ब्रेक वैन लगे रहेंगे। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना होगा।