कुटुम्बा प्रखंड के जानेमाने चिकित्सक व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामलखन विश्वकर्मा की मौत की खबर से इलाके मे शोक की लहर फैल गई । उनकी आयु लगभग 90 वर्ष थी। परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह तीन बजे के आस पास उनके प्राण निकल गए। मौत की खबर सुनते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए हर राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता एवं आम लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
उनके निधन की खबर सुन भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,महामंत्री मुकेश सिंह,जिला प्रवक्ता दीपक सिंह व मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दिया और मृतक की आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना की।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष ने दिवंगत डा.विश्वकर्मा को पार्टी का ध्वज प्रदान कर सम्मान दिया।
सांसद ने व्यक्त किया शोक संवेदना
सांसद सुशील कुमार सिंह ने डॉ. रामलखन विश्वकर्मा की मौत पर गहरी संवेदना व दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि डॉ. साहब मेरे पिताजी के सहपाठी थे। उनके सानिध्य में मुझे अभिभावक की तरह मार्गदर्शन मिलता रहा है। उनके निधन से समाज के साथ, मेरी भी व्यतिगत क्षति हुई है। परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे। उनके परिजनों के साथ मेरा समय सदैव बना रहेगा।