बघार में राजमिस्त्री का शव मिलने से मची सनसनी, परिजनों ने किया सड़क जाम, मुआवजा की मांग

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हसपुरा थाना क्षेत्र के जमाल बिगहा स्कूल के पास सड़क के उतर बधार से स्थानीय पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।

मृतक की पहचान दाउदनगर थाना थेत्र के छक्कु बिगहा गांव निवासी सीताचरण पासवान(40वर्ष) के रूप में हुई है। इस मामले में परिजनों ने हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। शव मिलते ही परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव को हसपुरा बस स्टैंड चौक पर रख कर घंटो सड़क जाम कर यातायात ठप किया। आक्रोशितो ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। हत्यारों को शीघ्र पकड़ने व मुआवजा की मांग की।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, बीडीओ अभय कुमार, समाजसेवी कौशलेन्द्र शर्मा, डॉ. प्रयाग चौधरी एवं दलित सेना के रामानुज पासवान ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। मृतक के पुत्र राहुल कुमार पासवान ने बताया कि घर से गुरूवार की दोपहर बाद हसपुरा बाजार कहकर निकले थे। मृतक राज मिस्त्री का काम करते थे। ज्यादा समय काम करने के लिए दूसरे प्रदेश में रहते थे। इधर लगभग चार माह पहले घर आए थे।