डीडीसी ने ली कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने पीएनबी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी ने कोविड हेल्थ सेंटर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं एवं इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सेंटर पर अभी कुल 17 मरीजों का इलाज चल रहा है। साथ ही शुक्रवार को चार मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

वही दो मरीजों की इलाज के दौरान कोरोना से मौत हुई है। इसके बाद उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों के साथ बैठक की। बैठक में सिविल सर्जन डाॅ. अकरम अली, डीपीएम स्वास्थ्य मनोज कुमार, अस्पताल प्रबंधक हेमंत कुमार एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।