DDC ने की टीबी फोरम की समीक्षा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला टीबी फोरम की समीक्षा बैठक की।

बैठक में नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के बिंदुओं पर विमर्श किया गया। बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 55 प्रतिषत योग्य लाभुकों का भुगतान कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त टीबी मरीजों का ट्रीटमेंट, बच्चो के बीच वितरित किए जाने वाले दवाइयों, ट्रीटमेंट सक्सेस रेट, एमडीआर टीबी की डायग्नोसिस आदि पर चर्चा की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर प्रसाद, नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप एवं अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।