DDC ने की DRCC की योजनाओं की समीक्षा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र की बीएसएससी, केवाईपी एवं एसएचए योजनाओं की बैठक कर समीक्षा की।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, डीआरसीसी के प्रबंधक, डीएसएम के प्रबंधक, आईटी प्रबंधक, डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक सहित सभी केवाईपी केन्द्रों के निदेशक उपस्थित थे। डीडीसी ने बैठक में बीएसएससी, केवाईपी एवं एसएचए योजना के तहत विद्यालयों, महाविद्यालयों में अद्ययनरत विद्यार्थी, लाभुकों की काॅउंसिलिंग यथाशीघ्र प्रारंभ करने हेतु डीआरसीसी के प्रबंधक को निर्देश दिया।

प्रत्येक केवाईपी निदेशक को निर्देश दिया कि अपने लक्ष्य के अनुकूल नामांकन करना सुनिश्चित करें। इन्टरमीडिएट उर्तीर्ण वैसे विद्यार्थी जो अपना पढ़ाई छोड दिए है, सिर्फ उन्ही विद्यार्थी को एसएचए का लाभ देने का निर्देश दिया गया। जो विद्यार्थी एसएचए एवं केवाईपी का लाभ लेने के पश्चात् स्वरोजगार, नियमित रोजगार, सरकारी सेवा प्राप्त कर लिए है, वैसे लाभार्थी की सूची आगामी बैठक में उपलब्ध कराने हेतु डीआरसीसी के प्रबंधक, को निर्देश दिया। बीएसएससी, केवाईपी एवं एसएचए में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के आलोक में वर्तमान माह में ससमय पूर्ण करने हेतु डीआरसीसी के सभी सहायक प्रबंधकों को निर्देश दिया गया।