औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, जल जीवन हरियाली अभियान आदि योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-द्वितीय चरण में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर भी समीक्षा की गई। बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मानव बल का चयन, सामग्री क्रय,डबल्यूपीयू निर्माण, सीएससी निर्माण, आईएचएचएल निर्माण हेतु ऑनलाइन एंट्री, सिटीजन एप्लीकेशन स्टेटस रिपोर्ट, इनसाइट ऐप सर्वे रिपोर्ट पर विस्तृत समीक्षा की गई। इसके बाद सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ मनरेगा योजना एवं जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा की गई।
जल जीवन हरियाली अभियान की योजनाओं को जेजेएच ऐप के माध्यम से शेष सर्वेक्षण को पूरा कर अपलोड करने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया गया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली अभियान की योजनाओं का फेजवाइज फोटो जल जीवन हरियाली पोर्टल पर अपलोड करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद योजना के पूर्णता की भी समीक्षा की गई एवं योजनाओं के पूर्णता में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया ताकि जिले की रैंकिंग में प्रगति आए। बैठक में डीआरडीए के निदेशक बालमुकुंद प्रसाद, मनरेगा के डीपीओ विजय सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक प्रमोद पांडेय एवं सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।