औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने शहर में संचालित कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।
सबसे पहले उन्होने पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में समीक्षा बैठक की। बैठक में केयर सेंटर के नोडल पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार ने कोविड हेल्थ सेंटर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं एवं यहां पर इलाजरत मरीजों के बारे में जानकारी दी।
नोडल पदाधिकारी ने डीडीसी को बताया कि इस कोविड हेल्थकेयर सेंटर पर कुल 25 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अतिरिक्त इस हेल्थकेयर सेंटर पर मंगलवार तक कुल दो मरीजों का कोरोना से इलाज के दौरान निधन हुआ है। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अभिनव कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसके बाद उप विकास आयुक्त ने राम लखन सिंह यादव कॉलेज में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। वहां पर इलाजरत मरीजों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर राम लखन सिंह यादव कॉलेज कोविड केयर सेंटर के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद उप विकास आयुक्त बारुण प्रखंड में अवस्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट पहुंचे, जहां प्लांट में उपलब्ध स्टॉक की जानकारी ली।यहां पर संधारित स्टॉक एवं अन्य पंजियों की जांच की।