डीडीसी ने किया कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण

डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति की योजना पंजी, कैश बुक , योजना अभिलेख, 15वीं तथा षष्टम की योजना पंजी का निरीक्षण किया। वहीं मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण, स्कूल की बाउंड्री, नाली-गली इत्यादि योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल्द से जल्द कचरा प्रसंस्करण इकाई के निर्माण कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र चौधरी, कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र, लेखपाल सोनू कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार, लिपिक ललन राम आदि लोग उपस्थित थें।

ग्रामीणों ने की नल जल योजना के टंकी बदलने की मांग

ग्राम पंचायत सूही के बतसपुर गांव के लोगों ने डीडीसी को आवेदन देकर नल जल योजना के टंकी बदलने की मांग की है। ग्रामीण आवेदन में जिक्र किया है कि लगभग 2 वर्ष पहले नल जल योजना अंतर्गत टंकी लगाई गई थी। दो माह पूर्व टंकी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। नल जल योजना बाधित होने से ग्रामवासी कीचड़ युक्त जल पीने को मजबूर हैं। जिसके कारण उन्हें कई तरह की गंभीर बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के निष्पादन के लिए वार्ड सदस्य, मुखिया एवं बीपीआरओ से संपर्क किया परंतु सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाया। डीडीसी को दिए आवेदन में राम लखन सिंह, जनेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, सुरेंद्र सिंह, राकेश सिंह, रौशन सिंह समेत पचपन लोगों ने हस्ताक्षर किया है।