औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18)। नवीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र में 222-कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के खजुरी पांडु पंचायत में राजकीय मध्य विधालय दयाडीह स्थित बूथ संख्या-53 एवं 53 ए को स्थानांतरित किए जाने के विरोध में दयाडीह और आसपास के कई गांवों के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया। वही सरकारी सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों से दयाडीह बूथ संख्या 53 एवं 53ए को मध्य विधालय पांडु में स्थान्तरित किया गया है। मतदाता नागदेव पाल ने बताया कि हम सभी मतदाता दयाडीह मतदान केन्द्र पर सुबह 7 बजे पहुंचे लेकिन यहां पोलिंग पार्टी नही थी। बताया गया कि बूथ स्ािानांतरित कर दिया गया है। कहा कि दयाडीह मतदान केन्द्र को स्थानीय नेताओं की गलत राजनीति के कारण पांडू पंचायत में स्थानांतरित कर दिया गया हैं। खजूरी पांडु पंचायत यहां से काफी दूर होने के कारण हमलोग जाने में असमर्थ हैं। उन्होने बताया की इस बात की सूचना बीडीओ को दी गयी लेकिन उनक द्वारा यहां मतदान की व्यवस्था नहीं की गई। कहा कि इस तरह से वोट बहिष्कार करना उचित नहीं है लेकिन हम मजबूर हैं। यदि हमारा बहिष्कार करना निर्वाचन आयोग के नजर में गलत है,ं तो हम सभी को गोली मार दे लेकिन किसी भी कीमत पर हम सब खजूरी पांडु में वोट देने नहीं जाएंगे। वही नवीनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम राजपूत ने बताया कि वोट बहिष्कार की जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी एवं एसएफटी ग्रामीणों के बीच पहुंची हैं। उन्हे वोट देने को मनाया जा रहा है। संवाद प्रेषण तक वोटर बहिष्कार पर अड़े है।