औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दाउदनगर की अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम सिंह ने शनिवार को ओबरा थाना में भूमि विवाद से संबंधित लगने वाले जनता दरबार का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया कि थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी द्वारा भूमि विवादों की सुनवाई की जा रही थी। इस दौरान एसडीओ एवं एसडीपीओ द्वारा भी 6 विवादों की सुनवाई की गई। सभी भूमि विवाद रैय्यती भूमि से संबंधित थे। इस दौरान सीओ और एसएचओ को निर्देश दिया कि द्वितीय पक्ष को नोटिस निर्गत कर अगली तिथि को दोनों पक्षो की सुनवाई करें। तब तक दोनों पक्ष शांति बहाल रखेंगे।
एक आवेदक द्वारा गलत तरीके से दाखिल खारिज़ के आवेदन को अस्वीकृत करने का आवेदन दिया गया।अंचलाधिकारी को जांच करने कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सीओ एवं एसएचओ द्वारा भूमि विवाद से संबंधित रजिस्टर सही तरीके से संधारित किया गया है। इसके अवलोकन से ज्ञात हुआ कि प्रत्येक शनिवार को थाना पर भूमि विवाद की सुनवाई की जाती है।