पटना(आरती कुमारी)। राज्य निर्वाचन आयोग ने उप मुखिया‚ उप सरपंच‚ प्रमुख‚ जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख का शनिवार को एलान कर दिया है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
उप मुखिया और उप सरपंच के लिए 20 दिसम्बर तक सूचना निर्गत की जायेगी जबकि इस पद के लिए 24 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं‚ पंचायत समिति प्रमुख के लिए 19 दिसम्बर तक सूचना निर्गत की जाएगी जबकि 27 दिसम्बर से लेकर 3 जनवरी तक इसका चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा।
वहीं‚ जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 19 दिसम्बर तक सूचना निर्गत की जायेगी जबकि 27 दिसम्बर से लेकर 3 जनवरी के बीच चुनाव कराए जाएंगे। बता दें कि बिहार में 24 सितम्बर से 12 दिसम्बर के बीच 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराये गए हैं। पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य के ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।
पहले चरण का मतदान 24 सितम्बर को‚ दूसरे चरण का 29 सितम्बर को‚ तीसरे चरण का 8 अक्टूबर को‚ चौथे चरण का 20 अक्टूबर को‚ पांचवें चरण का 24 अक्टूबर को‚ छठे चरण का 3 नवम्बर को‚ सातवें चरण का 15 नवम्बर को‚ आठवें चरण का 24 नवम्बर को‚ नौवें चरण का 29 नवम्बर को‚ दसवें चरण का 8 दिसम्बर को और ग्यारहवें चरण का 12 दिसम्बर को मतदान कराया गया है।
हर चरण के बाद वहां मतगणना की गयी जिसमें सबसे अधिक मत पाने वाले उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया है। अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला परिषद् अध्यक्ष‚ उपाध्यक्ष‚ पंचायत समिति प्रमुख‚ उप मुखिया और उप सरपंच के चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है।
इन पदों पर चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष पद के जिला पार्षद को अपने पक्ष में करने की कवायद उम्मीदवारों ने शुरू कर दी है। तोड़-जोड़ के साथ ही धन व बाहुबल का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)