औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने सोमवार को गोह, रफीगंज एवं हसपुरा प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक बिक्री का औचक निरीक्षण किया।
उन्होने बताया कि जिले के किसानों के बीच इफको एवं एनएफएल यूरिया खाद वितरण हेतु 5 सितंबर को 3576 मैट्रिक टन औरंगाबाद रैक प्वाइंट पर पहुंचा है जिसे आच्छादन अनुसार प्रखंडों में उप आवंटन किया गया है।