सरस्वती पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के लट्टा पंचायत के बेरी-बरबिगहा गांव में एक निजी कोचिंग संस्थान द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर नाट्क एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोह के विधायक भीम सिंह यादव के अलावा लट्टा के मुखिया प्रतिनिधि रामकेश कुमार, सरपंच दिनेश यादव, प्रो. संजय यादव, शिक्षक रंजीत यादव एवं डॉ विकास कुमार शामिल हुए। अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक गोविंद कुमार ने की। आए हुए अतिथियों को पुष्प हार एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक भीम यादव ने कहा कि वर्तमान युग में शिक्षा का बहुत ही महत्व है। मां सरस्वती विद्या की देवी है। सभी लोगों को इमानदारीपूर्वक एवं निष्ठापूर्वक कार्य करना चाहिए।

जहां आप लोगों की हमारी जरूरत होगी। हम वहां उपस्थित होंगे। इस मौके पर शिक्षक रंजीत यादव ने कहा कि हंस के जैसा विद्यार्थियों में गुण होना चाहिए। जिस तरह से हंस दूध को पानी से अलग कर देता है। उसी तरह से लोगों के जीवन में विद्या अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। इस मौके पर बैजू कुमार, अरुण यादव, बजिंदर यादव, दिनेश यादव, गोविंद यादव, आनंद कुमार, सिकंदर कुमार, संदीप यादव, दीपक कुमार समाजसेवी संतोष यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।