चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डी-माइनिंग करने में लगी सीआरपीएफ की टीम

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 को औरंगाबाद जिले में शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर ज़िले भर में एफएसटी, एसएसटी एवं वीएसटी द्वारा सभी वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ज़िले के बॉर्डर चेक प्वाइंट एरका एवं डांडा चेक पोस्ट पर निरीक्षण करने स्वयं पहुंचे एवं दो पहिया एवं चार पहिया सभी प्रकार के वाहनों की गहन जांच की। साथ ही मदनपुर थाना के रामराज बिगहा एवं आसपास के इलाकों  में सीआरपीएफ की टीम द्वारा डीमाइनिंग किया जा रहा है। साथ ही सीआरपीएफ के जवानों द्वारा एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई भी की जा रही है। वही व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सुनील कुमार ने बताया कि सभी एफएसटी, एसएसटी एवं वीएसटी द्वारा वाहन जांच के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन भी किया जा रहा है तथा मास्क एवं सामाजिक दूरी के साथ वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एफएसटी, एसएसटी एवं पुलिस बल द्वारा छापेमारी के दौरान अब तक कुल 26 लाख से अधिक नगदी बरामद की गई है। लगभग 5000 लीटर शराब जब्त किया गया है। इसके अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।