देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव प्रखंड के एरौरा गांव स्थित हाई स्कूल मैदान में सीआरपीएफ द्वारा सोमवार को नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व सीआरपीएफ के कमांडेंट जियायू सिंह ने किया। कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सी-47 बटालियन के द्वारा असहाय ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी वितरित की गई। डिप्टी कमांडेंट अंजन कुमार झा ने बताया कि गरीबों के बीच में मच्छरदानी का इसलिए वितरण किया गया ताकि मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव किया जा सके। गौरतलब है कि सीआरपीएफ द्वारा क्षेत्र में लगातार जरूरत के हिसाब से जरूरतमंदों को सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जुग्गी लाल ने बताया कि बटालियन द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए लोक कल्याणकारी कार्य किए जा रहे है। इससे ग्रामीणों में हमारी मित्रवत छवि बन रही है। इसी कड़ी में बटालियन द्वारा एरौरा में नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित केताकी, नकटी, एरौरा कौवल समेत कई गांवो के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी विजेंद्र कुमार भाटी, इंस्पेक्टर जुग्गीलाल, देव के अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, एरौरा पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे।