देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव प्रखंड के दुलारे पंचायत के भलुआही गांव के कान्हा स्टेडियम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार यादव ने किया। उन्होंने खेल मैदान पर पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं जीवकोपार्जन विशेषज्ञ रेखा रानी ने बल्लेबाजी कर मैच की शुरुआत की। इस दौरान टॉस जीतकर कर गोल्हा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 10 ओवर में 10 विकेट गवा कर 65 रन का लक्ष्य अपने प्रतिद्वंदी टीम कर्मा बहादुरडीह बादशाह टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्मा बहादुरडीह बादशाह टीम ने मात्र 6.4 ओवर में 7 विकेट गवा कर मैच को अपने नाम कर लिया। दर्शकों ने खेल का जमकर आनंद उठाया।
वहीं मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि खेल से एकता अखंडता, सद्भावना, आपसी भाईचारे, प्रेम का भाव पनपता हैं। खेल से खिलाड़ियों की शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता हैं। वहीं जल छाजन योजना के तहत युवाओं को जागरूक कर जल, जंगल एवं जमीन बचाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार, कृषि विशेषज्ञ अमरेंद्र कुमार तिवारी, सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर दीपक सिंह देवपा, वित्तीय विशेषज्ञ विश्वास कुमार वर्मा, दुलारे पंचायत के सरपंच रामशीष यादव, उप मुखिया श्याम कुमार, मनोज यादव, सतेंद्र यादव, धनंजय यादव, राजेश यादव, प्रिंस कुमार यादव, मंटु ठाकुर समेत कई अन्य मौजूद रहे।