आईडी प्रोन इलाकों की छानबीन में लगे सीपीएमएफ के जवान, चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की हो रही व्यापक तैयारी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 को औरंगाबाद जिले के सभी छः विधानसभा क्षेत्रों में स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर यहां आये सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स के जवानो द्वारा क्रिटिकल एंड वल्नरेबल क्षेत्रों में जाकर एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई की जा रही है। वैसे स्थानों जहां लो वोटर टर्न आउट की आशंका है, वहां मतदाताओं के बीच कॉन्फिडेंस बिल्डिंग हेतु पारा मिलिट्री फोर्स द्वारा मतदान में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु भयमुक्त वातावरण पैदा करने की कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अतिरिक्त पारा मिलिट्री फोर्स द्वारा बॉर्डर इलाकों में चेकपोस्ट/नाका स्थापित कर चेकिंग की जा रही है तथा आईडी प्रोन इलाकों की छानबीन भी शुरू की जा चुकी है। नक्सल क्षेत्रों जैसे सलैया, बंदेया, गोह, मदनपुर, टंडवा, परता, नबीनगर आदि इलाकों में भी फोर्स को इंटेंसिफाई किया जा रहा है ताकि विधानसभा चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके। कई जगहों पर पारा मिलिट्री फोर्स के जवान एसएसटी एवं एफएसटी के साथ मिलकर वाहनों की गहन जांच में भी सहायता प्रदान कर रहे हैं ताकि चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।