औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाकपा माले की औरंगाबाद प्रखंड कमिटी का द्वितीय प्रखंड सम्मेलन बुधवार को यहां कामा बिगहा मोड़ पर यमुना नगर में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम सम्मेलन की शुरुआत वरिष्ठ नेता रामजन्म यादव ने झंडोतोलन कर किया।इस दौरान शहीद साथियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद प्रतिनिधि सत्र की शुरुआत सम्मेलन के मुख्य अतिथि व उदघाटनकर्ता पार्टी के जिला सचिव मुनारिक राम ने की। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में अम्बा प्रखंड सचिव रमेश पासवान मौजूद रहे। सम्मेलन में 9 सदस्यीय प्रखंड कमिटी बनी। प्रखंड कमिटी में नारायण राम, करमु पासवान, कमलदेव पासवान, विजय राम, तेतरी देवी, संजय पासवान, नारायण चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी एवं मनोज कुमार साव को शामिल किया गया।सर्वसम्मति से नारायण राम प्रखंड सचिव चुने गए। सम्मेलन में बतौर अतिथि छात्र संगठन आइसा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार, इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष गुड़ु चंद्रवंशी, जिला कमिटी सदस्य कैलाश पासवान एवं देव प्रखंड सचिव सुनील यादव उपस्थित थे। तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में श्रीनिवास सिंह, करमु पासवान, आनन्द पासवान शामिल थे।
उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला सचिव मुनारिक राम ने कहा कि आज के राजनीतिक माहौल में बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ और महागठबंधन की सरकार बनी। एक ओर राजनीतिक दलों में मंत्री बनने की होड़ मची है। वही दूसरी ओर भाकपा माले ने मंत्रिमंडल में शामिल नही होकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। इस कदम को औरंगाबाद की क्रांतिकारी जनता की ओर से माले विधायक दल व पार्टी नेतृत्व को क्रांतिकारी अभिनंदन पेश करता है व अन्य दलों जिन्हे मंत्री नहीं बनने का टिस है, उन्हें भाकपा माले जैसी क्रांतिकारी पार्टी से सिख लेनी चाहिए व अपनी क्षेत्र की जनता के लिए सदैव समर्पित रहना चाहिए।